रूपौली व भवानीपुर में सड़क व नाला निर्माण जल्द : शंकर सिंह
रूपौली के विधायक शंकर सिंह ने बताया
रूपौली. रूपौली के विधायक शंकर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के नगर पंचायतों में जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. रूपौली एवं भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव से जनता को काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री व नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री से मिलकर इसके लिए अनुरोध किया था. इस दिशा में सरकार ने राशि का प्रावधान मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से कर दिया है. उन्होंने डीएम से मिलकर दोनों नगर निगमों में जलजमाव वाले क्षेत्र में बननेवाले ड्रेनेज की सूची सौंपी है. साथ ही पत्र देकर रूपौली, भवानीपुर नगर पंचायतों में विशेषज्ञ की टीम भेजकर निरीक्षण करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि रूपौली नगर पंचायत में चार सडकों पर एसएच 65 गुप्ता फ्यूल से रूपौली गांव वार्ड संख्या एक से होते हुए थाना चौक तक नाला एवं सडक, रूपौली थाना चौक से प्रखंड गेट होते हुए एसएच 65 के नहर तक 2450 मीटर नाला निर्माण होगा.बिरौली मील चैक से बिरौली बाजार होते हुए मंगल चौक तक नाला एवं सडक का निर्माण होगा. मील चौक से मंगलचौक होते हुए एसएच 65 नहर तक 1740 मीटर नाला का निर्माण होगा. वार्ड संख्या तीन गोढियारी से बालूटोला होते हुए मैंनी नहर तक 5760 मीटर नाला का निर्माण होगा. ठीक इसी तरह भवानीपुर नगर पंचायत में बस स्टैंड भवानीपुर से दुर्गास्थान, जय भवानी मेडिकल स्टोर होते हुए भवनदेवी मंदिर से दुर्गापुर चैक तक नाला एवं सडक निर्माण एवं दुर्गापुर चैक से श्रीराम धर्मकांटा एसएच 65 होते हुए बस स्टैंड भवानीपुर तक नाला का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि नाला एवं सडक निर्माण के दौरान छोटे-छोटे दुकानदार बेरोजगार होंगे, इसके लिए उन्होंने डीएम से इसी योजना से छतदार शेड भी बनवाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि छठ बाद ये सभी कार्य आरंभ हो जाएंगे. इसके लिए राशि भी सरकार ने उपलब्ध करा दी है. स्टीमेट में जो समय लग जाये. फोटो. 23 पूर्णिया 22- मांग पत्र सौंपते विधायक शंकर सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है