सड़क झील में तब्दील, पैदल चलना भी मुश्किल

पैदल चलना भी मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 7:18 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. मटियानी पंचायत के शिशवा गांव में हल्की बारिश ने गांव की सड़कों को झील में तब्दील कर दिया है. सड़क की हालत ऐसी हो गयी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर जलजमाव के कारण गांव में धार्मिक अनुष्ठान एवं अन्य सामाजिक उत्सव तो फीका पड़ ही रहा है लोगों का रोजमर्रा का काम भी प्रभावित हो रहा है. शिशवा गांव निवासी गजेन्द्र यादव, उपसरपंच कौशल किशोर यादव, पूर्व मुखिया अरुणा देवी, सरपंच रेणु देवी,शिक्षक बीरेन्द्र यादव,वार्ड सदस्य उपेंद्र राम, नागों रजक, अर्जुन रजक, रामानंद यादव, दिलीप यादव,अनिल यादव, ललन यादव आशोक यादव सहित ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के आवागमन का एकमात्र साधन शिशवा-राजघाट सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है. सड़क कीचड़मय और गड्ढे में तब्दील है. पानी से लबालब हो गया है,जिसपर पैदल चलना भी खतरनाक है. यह गांव पूर्णिया जिले की पश्चिमी पर मधेपुरा जिले से सटा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने से आवागमन ठप है. जरूरी पड़ने पर नहर ही एकमात्र रास्ता है . इससे कोसों चलकर हमलोग बाजार, अस्पताल या प्रखंड मुख्यालय जाते हैं. फोटो. 23 पूर्णिया 15- सड़क पर जल जमाव के कारण आवागमन में परेशानी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version