13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात: चार जून को कॉलेज जाने वाली सड़कें रहेंगी सील

रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज वाली सड़क से जायेंगे कर्मी

• रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज वाली सड़क से जायेंगे कर्मी

• इस मार्ग पर सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित• डीआइजी आवास के सामने से प्रत्याशी व गणक अभिकर्ता जायेंगे• कोरठबाड़ी के रास्ते अनाधिकृत व्यक्ति व वाहन का प्रवेश होगा वर्जितप्रतिनिधि पूर्णिया. चार जून को होनेवाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में थोड़ी तब्दीली की है. अगर आप मंगलवार को पूर्णिया कॉलेज या उसके आसपास जाना चाहते हैं तो पहले रूट जान लीजिए वरना आपको दिक्कतें हो सकती हैं. मतगणना के मद्देनजर मंगलवार यानि 4 जून की सुबह पांच बजे से कॉलेज जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया जाएगा. इनमें बज्रगृह मतगणना परिसर तक पहुंचने के लिए रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज जाने वाली सड़क को पदाधिकारी व मतगणना कर्मियों के जाने के लिए चिह्नित किया गया है.इस क्षेत्र में आवास वालों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान प्रशासन रखेगा. सदर एसडीओ राकेश रमण ने इस संबंध में रूट चार्ट जारी कर दिया है. उन्होने बताया कि मतगणना के दिन संभावित भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है. इस परिप्रेक्ष्य में विभिन्न मार्गो को सील किया गया है तथा प्राधिकार प्राप्त पदाधिकारी/सरकारी कर्मी/अभिकर्ता के पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया तक पहुंचने के लिए मार्ग का निर्धारण किया गया है.

रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज जाने वाले पहुंच पथ पर बैरियर

रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज जाने वाले पहुंच पथ पर बैरियर लगाया जाएगा. इसके अन्दर पदाधिकारी, सरकारी कर्मी, प्राधिकार प्राप्त मीडिया कर्मी के वाहनों के अलावा सभी वाहन के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. प्रत्याशी एवं गणक अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष तक जाने के लिए प्रशासन ने डीआइजी आवास के सामने से जाने वाली सड़क जो आगे चलकर पूर्णिया कॉलेज मैदान पहुंचती है, उसे निधारित किया है. सभी वाहनों की वापसी जनता चौक होकर की गई है. इसके अतिरिक्त सभी वाहन पुराना हवाई अड्डा ग्राउण्ड में पार्किंग करेंगे।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कोरठबाड़ी की ओर से आने वाले पहुंच पथ में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति व वाहन प्रवेश न करने देने की हिदायत दी गयी है. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सीलिंग प्वाइंट के बाहर वाहन या व्यक्तियों का जमावड़ा न लगने दें.

इस रास्ते से सिर्फ जायेंगे चुनाव प्रेक्षक व अन्य वरीय अधिकारी

जनता चौक की ओर जाने वाली सड़क में जो सर्किट हाउस के पीछे से निकलने वाली खरंजा सड़क से पहले एक बैरियर लगाया जाएगा. इस मार्ग से सिर्फ चुनाव प्रेक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारी को जाने की सुविधा रहेगी. अन्य किसी भी व्यक्ति और वाहन के प्रवेश पर सुबह से मतगणना समाप्ति अवधि तक पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. दूसरी और कॉलेज चौक से जनता चौक की ओर जाने वाली सड़क जो इन्द्रा होमियो हॉल के सामने वाली कच्ची सड़क जो सीधे पूर्णिया कॉलेज गेट पर पहुंचती है उस सड़क पर भी बैरियर लगाया जाएगा.

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच:

मतगणना कर्मी, मतगणक अभिकर्ता एवं मीडिया कर्मियों के मतगणना परिसर में प्रवेश से पूर्व कॉलेज गेट के मुख्य द्वार पर दो हस्त चलित मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो मुख्य द्वार से गुजरने वाले सभी व्यक्तियों की जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति देंगे. महिलाओं की जांच के लिए अलग से घेरा बना रहेगा जहां महिला पुलिस जांच से संतुष्ट होने पर जाने की अनुमति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें