Purnia news : मनसाराम पुल के समीप हथियार के बल पर मसाला समेत पिकअप की लूट

पिकअप पर लोड था तीन लाख मूल्य का मसालाझारखंड के रहने वाले है पीड़ित दोनों भाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:55 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसाराम पुल के समीप शनिवार को सुबह हथियार के बल पर मसाला की गाड़ी की लूट होने का मामला प्रकाश में आया है. इस पर धनिया, मंगरैला आदि मसाला लोड था, जिसकी कीमत करीब तीन लाख 20 हजार बताया जा रहा है. पीड़ित राणा प्रसाद कीर्तनिया ने बताया कि हमलोग माल वाहक पिकअप वैन से मसाला लेकर सनोली होते हुए गुलाबबाग जा रहे थे. इसी बीच मनसाराम पुल के समीप शौच करने के लिए मेरे बड़े भाई कालिदास कीर्तनिया ने गाड़ी रोक दी. इसी समय पीछे से एक काले रंग की बोलोरो आकर मेरे गाड़ी के आगे लगा दिया, जिसमें चार लोग सवार थे. उनलोगाें को देख हमारा चालक गाड़ी स्टार्ट करने लगा, तो दो लोग मेरे गाड़ी के पास आकर पूछा कि गाड़ी में क्या है और कहां जा रहा है. हम बताये की इसमे धनिया व अन्य मसाला है जिसे गुलाबबाग लेकर जा रहे हैं. इसके बाद सभी लोग गाली देते हुए हथियार निकाल कर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद वे लोग मसाला सहित गाड़ी लेकर बीरपुर ग्रामीण सड़क पकड़ कर फरार हो गये. इसके बाद घटना की जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दिये जिसके बाद मुफस्सिल थाना में मामले को लेकर लिखित आवेदन दिये हैं. पीड़ित दोनों भाई झारखंड के साहेबगंज जिला के श्रीधर गांव का निवासी है. वे लोग गांव से सामान की खरीदारी कर गुलाब बाग बचने के लिए अक्सर आते हैं. वही मुफस्सिल पुलिस लगातार गाड़ी व सामान को ढूंढने में लगी हुई है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना शनिवार की सुबह की है. घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की जा रही है . पीड़ित ने आवेदन दिया है जल्द ही गाड़ी और सामान बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version