बायसी के चनका गांव में 13 लाख की डकैती, गोलीबारी में गृहस्वामी घायल
गृहस्वामी मो आफाक का पूर्णिया में इलाज चल रहा है
बायसी (पूर्णिया). जिले के बायसी थानाक्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत के चनकी गांव में बीती रात डकैतों ने गृहस्वामी को गोली मारकर घायल कर दिया और नकद व जेवर समेत करीब 13 लाख की संपत्ति लूट ली. हाथ में गोली लगने से घायल गृहस्वामी मो आफाक का पूर्णिया में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि डाकेजनी की घटना में गोली लगने से गृहस्वामी घायल हुआ है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. इधर, गृहस्वामी मोहम्मद आफाक के भाई मोहम्मद नईम ने बताया कि बीती रात 11 बजकर 45 मिनट पर 15 से 20 डकैतों ने हथियारों के साथ लैस होकर अचानक घर पर धावा बोल दिया. डकैतों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया. सभी महिलाओं को बंधक बना लिया. बंधक बनायी गयी महिलाओं के सहारे डकैतों ने दूसरे घर को भी खुलवाया. घर से 12 भरी सोना, दो किलो चांदी, नगद डेढ़ लाख रुपये लूट लिया. इस दौरान डकैतों ने गोलीबारी भी की. इस गोलीबारी में गृहस्वामी मोहम्मद आफाक के हाथ में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया . एक गोली अफरोजा के सिर को छूते हुए निकल गयी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी. घायल मोहम्मद आफाक का इलाज अभी पूर्णिया अस्पताल में चल रहा है और अफरोजा की स्थिति ठीक है. घटनास्थल पर पर बायसी पुलिस ने पहुंचकर घटना की बारीकी से पड़ताल की . फोटो. 12 पूर्णिया 22- मौके पर पहुंची पुलिस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है