बुधियार गांव में किसान के घर 3.50 लाख की डकैती

जमीन की बिक्री के रुपये घर में थे रखे हुए

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 5:45 PM

– जमीन की बिक्री के रुपये घर में थे रखे हुए बैसा (पूर्णिया). जिले के अनगढ़ थानाक्षेत्र के बुधियार गांव में आधी रात में डकैतों ने धावा बोला और एक किसान के घर से साढ़े तीन लाख नकद लूट लिये. पीड़ित किसान मनीन्द्र बोसाक के पुत्र राजकुमार बोसाक ने बताया कि लगभग एक बजे रात में यह वारदात हुई. लूटा गया 3.50 लाख रुपया जमीन बेचकर घर में रखा गया था. डकैतों के भागने के बाद घटना की सूचना अनगढ़ पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक अमौर इरशाद आलम, अनगढ़ थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव, रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये तथा मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी. इस संबंध में अनगढ़ थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि डकैती का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में लगातार अनुसंधान किया जा रहा है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुला लिया गया है. शीघ्र ही मामले का सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा. ——————————— डकैतों ने पूरे परिवार को बनाया बंधक, आधे घंटे में लूटपाट कर हुए फरार बैसा. जिले के अनगढ़ थानाक्षेत्र के बुधियार गांव में किसान मनीन्द्र बोसाक के घर घुसते ही डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. किसान मनीन्द्र बोसाक के पुत्र राजकुमार बोसाक ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक की संख्या में डकैत आये थे. रात्रि लगभग 1 बजे सभी डकैत बाउंड्रीवॉल कूदकर घर के अंदर दाखिल हुए. परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखा तीन लाख पचास हजार रुपया नकद, पांच से छह भर चांदी का बना हुआ सामान लूटकर फरार हो गये. सूरजापुरी व हिंदी बोल रहे थे डकैत किसान मनीन्द्र बोसाक के पुत्र राजकुमार बोसाक ने बताया कि सभी डकैत की उम्र 25 से 35 वर्ष होगी.वे लोग आपस में सूरजापुरी एवं हिंदी भाषा में बातें कर रहे थे. कुछ अपराधी नकाब में भी थे. डकैतों ने लगभग आधा घंटा तक डकैती की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद मौके से सभी अपराधी फरार हो गये. फोटो -31 पूर्णिया 1- घटना के बाद घर में बिखरा सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version