बच्चों के सर्वांगीण विकास में आचार्य व अभिभावक की अहम भूमिका
मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर में माताओं की गोष्ठी
– मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर में माताओं की गोष्ठी प्रतिनिधि, बीकोठी. मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हराकोठी के प्रांगण में दिन शनिवार को कक्षा अरुण से अष्टम तक के छात्र-छात्राओं के माताओं की गोष्ठी आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षा बिमला कुशवाहा एवं विद्यालय प्रबंधकारिणि समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल ,उपाध्यक्ष अरूण कुमार झा,सहसचिव मनीष कुमार भगत, कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा एवं माताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बच्चों का प्राथमिक विद्यालय घर होता है लेकिन एकांगी विकास से बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है. इसके लिए आचार्य एवं अभिभावक दोनों की अहम भूमिका होती है. बच्चा जब विद्यालय से पढ़कर घर जाता है तब अभिभावकों को एक बार बच्चे का बैग अवश्य देखना चाहिए. सभी माताओं से बच्चे को मोबाइल न देने की बात कही गई. साथ ही बच्चे को प्लास्टिक बॉक्स में अल्पाहार न देने कहा गया. बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद भी अनिवार्य है ताकि बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. वर्तमान समय को देखते हुए सभी माताओं को भारतीय संस्कृति की सराहना करते हुए पश्चिमी सभ्यता से बचने की सलाह दी गई. इस मौके पर आचार्य कमलेश कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, रितेश कुमार पांडेय, संजीव कुमार सिंह, दीपक कुमार, गोविंद कुमार, किशन कुमार, अखिलेश कुमार, रजनीगंधा, बबिता पांडेय, सुषमा कुमारी,मोनिका शैलेश ,प्रियांशी सिन्हा उपस्थित थे. फोटो. 11 पूर्णिया 15- गोष्ठी में उपस्थित अभिभावक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है