Loading election data...

Purnia News: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब रोमानिया के लोग भी चखेंगे पूर्णिया का मखाना, यूरोप में बढ़ी डिमांड

पूर्णिया के स्टार्टअप्स द्वारा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देशों में मखाना की सप्लाई की जा रही है. अब रोमानिया और यूरोप में भी इसकी सप्लाई की तैयारी है.

By Anand Shekhar | August 27, 2024 8:30 PM

Purnia News: अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब रोमानिया के लोग पूर्णिया के मखाना का स्वाद चखेंगे. यहां के मखाना की बेहतरीन क्वालिटी को देखकर रोमानिया में इसकी मांग बढ़ी है. इसी सिलसिले में रोमनिया के बड़े व्यापारी यहां पहुंचे हैं. मंगलवार को रोमानिया से आये मखाना व्यापारी एलेक्स ने डीएम से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रोमानिया तथा अन्य यूरोपीय देशों में मखाना के एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. इससे पहले रोमानिया के व्यापारी एलेक्स ने यहां हो रही मखाना की खेती, लावा फोड़ी तथा मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का मुआयना किया.

यूरोपीय देशों में लगातार बढ़ रही मांग

एलेक्स ने बताया कि मखाना के हेल्थ बेनिफिट्स के कारण इसकी यूरोपीय देशों में लगातार मांग बढ़ रही है. इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए वह यहां मखाना के व्यापार करने के सिलसिले में पूर्णिया आये हैं. पूर्णिया से मखाना की सही क्वालिटी को चिह्नित कर रोमानिया तथा अन्य यूरोप के देशों में भेजा जायेगा. एलेक्स ने जिला पदाधिकारी से मखाना उत्पादकों को तथा मखाना की ग्रेड सर्टिफिकेशन कराने का अनुरोध किया ताकि यूरोप के आयात नियमों एवं निर्धारित मापदंड को पूरा किया जा सके.

रोमानिया के व्यवसायी ने की पूर्णिया डीएम से मुलाकात

मखाना उत्पादों के लिए तैयार हो रहा इकोसिस्टम

जिला पदाधिकारी ने एलेक्स को मखाना के व्यापार के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने मखाना से खेती से लेकर उसके प्रोसेसिंग की तकनीक और उससे लाभ के बारे में उन्हें अवगत कराया. डीएम ने बताया कि मखाना को सुपरफूड माना गया है और पूरे विश्व में यह जिला मखाना के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखता है. इसलिए जिले में मखाना एवं मखाना से निर्मित उत्पादों के लिए बड़ा इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर बैग क्लस्टर से जीविका दीदियां हर महीने कमा रहीं 90 लाख, विभिन्न राज्यों में हो रही सप्लाई

यह खुशी की बात है कि स्टार्टअप द्वारा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि में मखाना भेजा जा रहा है. उस कड़ी में अब रोमानिया एवं अन्य यूरोप के देश भी जुड़ जाएंगे. व्यापार के सिलसिले में यहां आये रोमानिया के एलेक्स को आश्वस्त किया गया कि जिला प्रशासन द्वारा उनके स्टार्टअप को हर संभव सहायता की जायेगी.

कुन्दन कुमार, डीएम, पूर्णिया

बेटे ने सुपारी देकर करा दी पिता की हत्या

Next Article

Exit mobile version