पर्यावरण संरक्षण को आगे आया रोटरी क्लब, किया पौधरोपण
रोटरी क्लब ने भी बचाव के लिए कदम बढ़ाया और पौधरोपण की मुहिम शुरू कर दी
पूर्णिया. पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ती गर्मी को देखते हुए रोटरी क्लब ने भी बचाव के लिए कदम बढ़ाया और पौधरोपण की मुहिम शुरू कर दी. बुधवार को रोटरी क्लब ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए पूर्णिया सिटी स्थित पुरातन प्रसिद्ध माता पुरणदेवी मंदिर परिसर में न केवल सफाई की बल्कि नीम, आम, लीची, जामुन सहित कई पौधे लगाये. इस अभियान में रोटरी क्लब के तमाम सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. इस दौरान लगाए गये पौधों को मवेशियों से बचाने के लिए क्लब की ओर से घेराबंदी भी की गई. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने क्रमवार रुप से पूर्णिया में बदलते मौसम के मिजाज और इसके कारणों पर प्रकाश डाला. सदस्यों ने कहा कि आज समाज को पेड़ों की कटाई के कारण जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, उसका सिर्फ एक ही निदान है कि हम सब नए पेड़ लगायें. रोटरी क्लब की ओर से यह अपील की गई कि हर शहरवासी पेड़ लगाएं ताकि पूर्णिया के मिनी दार्जिलिंग का पुराना स्वरुप वापस हो सके. इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अभिनव विशाल, सचिव आलोक केडिया, डॉ आलोक कुमार, राजेश लोहिया, आलोक लोहिया, राज पंसारी, अनिल लोहिया, पोलू दास, अनुप पंसारी, मो कामिल, सुभाष डोकानिया, सुनील लोहिया, मनीष अग्रवाल, नरेश पारीक सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे. इस अभियािन में मंदिर कमिटी के सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग किया. फोटो- 12 पूर्णिया 1 – पौधरोपण अभियान में शामिल क्लब के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है