11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका को सशक्त करने के लिए रोटरी क्लब ने किया जागरूक

रोटरी क्लब ने बालिका सशक्तिकरण एवं साक्षरता अभियान का आयोजन किया.

पूर्णिया. रोटरी क्लब पूर्णिया अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन में सदैव अग्रणी रहा है. समय-समय पर रोटरी क्लब द्वारा पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं अन्य मुद्दों पर समाज का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है. इसी क्रम में इस बार रोटरी क्लब ने बालिका सशक्तिकरण एवं साक्षरता अभियान का आयोजन किया. केरल स्थित त्रिवेंद्रम रोटरी क्लब के सदस्य बीजू बीपी ने रोटरी क्लब के बैनर तले इस अभियान को पूरे देश में चलाने का बीड़ा उठाया. उन्होंने प्रण लिया कि वह देश भर में 800 दिन अकेले अपने बुलेट मोटरसाइकिल से 28 राज्यों एवं 8 यूनियन टेरिटरी में घूमकर बालिका सशक्तिकरण का एवं साक्षरता का अभियान चलायेंगे. 165 दिन चलने के बाद उन्होंने रोटरी क्लब के तत्वावधान पूर्णिया में तीन दिवसीय प्रवास किया. इस दौरान रोटरी सदस्यों के साथ मिलकर अखिल भारतीय महिला मंडल, जी.एम.सी. अस्पताल में डॉक्टर एवं छात्रों के साथ, भठ्ठा कन्या उच्च विद्यालय, निजी कोचिंग संस्थान एवं शहर में कई अन्य जगहों पर उन्होंने अपनी बातों को सशक्त तरीके से लोगों के बीच रखा और लोगों को जागरूक किया. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अभिनव विशाल, सचिव आलोक केडिया सहित राजेश लोहिया, डॉ आलोक कुमार, आलोक लोहिया, राज पंसारी, आदित्य केजरीवाल, अनिल लोहिया, पोलू दास, अनुप पंसारी, मो. कामिल, सुभाष डोकानिया, सुनील लोहिया, मनीष अग्रवाल, नरेश पारीक, नीलेश अग्रवाल, प्रीतम मोहनका सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम में बालिका विद्यालय के शिक्षकों, महिला समिति के सदस्यों सहित आइएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार का भी अपने सहयोगियों सहित भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें