रोटरी क्लब ने पौधरोपण से की नये सत्र की शुरुआत

नए सत्र की शुरुआत की और पदभार संभाला

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 5:36 PM

पूर्णिया. रोटरी इंटरनेशनल की पूरे विश्व में नए सत्र की शुरुआत एक साल के लिए होती है, इसी कड़ी में रोटरी क्लब पूर्णिया में बीते सोमवार को रोटरी क्लब के नए पदाधिकारियों ने मां पूरण देवी मंदिर परिसर में फलदार पेड़ों के पौधरोपण के साथ नए सत्र की शुरुआत की और पदभार संभाला. निवर्तमान अध्यक्ष अभिनव विशाल ने अपना दायित्व आलोक केडिया को हस्तांतरित किया. अब पूरे एक साल के लिए आलोक केडिया अध्यक्ष एवं अनिल लोहिया सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगे. सुबह की हल्की बारिश के सुहाने मौसम में नवनियुक्त टीम के साथ पिछले साल के पदाधिकारियों के अलावा रोटरी जिला- 3250 के इस जोन के असिस्टेंट गवर्नर राजेश लोहिया, राज पंसारी, सुनील लोहिया, अतुल अग्रवाल, मो. कामिल, प्रीतम मोहनका, नरेश पारीक, मनीष अग्रवाल, आलोक लोहिया, आदित्य केजरीवाल, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार क्लब के अन्य सदस्यों ने मंदिर कमिटी के सदस्यों के सहयोग से 25 फलदार पेड़ लगाकर उनको मवेशियों से बचाने के लिए जाली का भी इंतजाम किया. फोटो. 2 पूर्णिया 1- पौधरोपण के मौके पर मौजूद रोटरी क्लब के पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version