पटना में होगी कला भवन नाट्य विभाग की ‘रोटी’ नाटक की प्रस्तुति

कला भवन नाट्य विभाग

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 5:06 PM

पूर्णिया. पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से पटना में आयोजित प्रतिभा चयन कार्यक्रम में कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया को नाट्य प्रस्तुति के लिए चयन किया गया है. प्रेमचंद रंगशाला पटना में 10 अगस्त को कला भवन, नाट्य विभाग की रोटी नाटक की प्रस्तुति होगी.प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पूर्णिया कला भवन,नाट्य विभाग के 10 सदस्य कलाकारों का चयन किया गया. रोटी नाटक के लेखक डॉक्टर सुमित सिंह और निर्देशक प्रवीण कुमार है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में रोटी नाटक को राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था. पूर्णिया का रंगमंच को आगे बढ़ाने एवं यहां के कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी बिहार कला पुरस्कार (भिखारी ठाकुर अवार्ड) एवं राष्ट्रीय लोक विद पुरस्कार से सम्मानित विश्वजीत कुमार सिंह के संयोजन में कला भवन, नाट्य विभाग की भूमिका सराहनीय रही है. कलाभवन नाट्य विभाग के वरिष्ठ कलाकार अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिभा चयन कार्यक्रम में कला भवन नाट्य विभाग के कलाकार जो 10 अगस्त को पटना के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित प्रतिभा चयन कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा रोटी नाटक में दिखाएंगे. इस नाटक को विश्वजीत कुमार सिंह के संयोजन एवं प्रवीण कुमार के निर्देशन में डॉक्टर सुमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, आरजू कुमारी, श्वेता कुमारी ,निलेश कुमार , रमाशंकर कुमार, अभिमन्यु कुमार, चंदन कुमार, आदि रंगकर्मी रवाना होंगे. कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, रंगकर्मी अंजनी श्रीवास्तव, शिवाजी राव, अभिनव आनंद, रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह ” बप्पा “, कला भवन के मंत्री रामनारायण सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर देवी राम, संयुक्त सचिव दीना नाथ सिंह, आदि ने कला भवन नाट्य विभाग के सभी कलाकारों को बधाई दी. फोटो-4 पूर्णिया 3- बैठक में शामिल कला भवन, नाट्य विभाग के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version