कसबा में पेट्रोल पंप पर बुजुर्ग से 1.39 लाख की झपटमारी

कसबा में पेट्रोल पंप पर

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:29 PM

– बेटा ले रहा था बाइक में पेट्रोल, बाइक से उतर बुजुर्ग रुपये का झोला लेकर थे खड़े प्रतिनिधि,कसबा. बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने कसबा फ्यूल सेंटर में पेट्रोल ले रहे एक बुजुर्ग से एक लाख 39 हजार रुपये झपट लिया. इस संबंध में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी ब्लू रंग की बाइक पर सवार थे. बाइक चला रहे अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. वही उसके साथ बैठा युवक गमछा से मुंह ढके हुए था. इधर, कसबा थानाक्षेत्र के ढोलबज्जा गांव निवासी पीड़ित मुबारक हुसैन ने घटना को लेकर बताया कि बुधवार की दोपहर तकरीबन दो बजे वह भारतीय स्टेट बैंक कसबा शाखा से अपने खाते से एक लाख 39 हजार रुपये की निकासी कर रुपये को झोले में रखकर अपने पुत्र सफीक की मोटरसाइकिल से घर जाने को निकले. इसी क्रम में उसका पुत्र मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने के लिए कसबा फ्यूल सेंटर पर रूका. उसका पुत्र पेट्रोल लेने लगा और वह मोटरसाइकिल से उतर गये. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए ब्लू रंग की अपाचे पर सवार दो अपराधी तेजी से उसकी ओर आये और उनके हाथ में रखे रुपये भरे झोले को छीनकर मदरसा चौक की ओर चलते बने. वही घटना की सूचना मिलते ही कसबा पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले के जाँच में जुट गए. फोटो. 25 पूर्णिया 23- घटनास्थल पर जांच करती पुलिस 24- पीड़ित मुबारक हुसैन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version