19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेबखर्च बचाकर चला रहे स्वच्छता अभियान

धमदाहा ईटहरी पंचायत

पूर्णिया. विगत 15 सितम्बर से स्वच्छता अभियान को लेकर सड़कों की साफ़ सफाई करते धमदाहा ईटहरी पंचायत के युवाओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर निःशुल्क स्वच्छता अभियान चलाया. इस दरम्यान सभी ने गिरिजा चौक से लेकर आरएनसाव चौक व समाहरणालय के आसपास की साफ़ सफाई की. बारह सदस्यीय इस टीम के सदस्यों ने झाडू, कुदाल आदि लेकर सफाई अभियान चलाते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की भी अपील की. टीम संचालक ब्रजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से वे अपने साथियों के साथ मिलकर हरवर्ष स्वच्छ भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. इस अभियान के तहत धमदाहा के ईटहरी से लेकर जिला मुख्यालय तक निःशुल्क स्वच्छता सेवा एवं जागरूकता अभियान चलाया जाता है और साफ़ सफाई की जाती है तथा गांधीजी एवं शास्त्री जी की जयंती यानि 2 अक्टूबर को इसका समापन किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें आनेवाला खर्च भी सभी खुद के द्वारा बचाए गये जेबखर्च से ही वहन करते हैं. स्वच्छता अभियान में टीम के सदस्यों में ब्रजेश कुमार, विकास महतो, उमेश मुनी, सुनील राम, आदर्श सिंह, राजेन्द्र राम, उदय सिंह, कुंदन सिंह, गौतम महतो, शैलू सिंह, ललन मंडल, बबलू महतो, मृत्युंजय, मनेंशा यादव शामिल रहे. फोटो -2 पूर्णिया 4- स्वच्छता अभियान के तहत पहुंची ईटहरी के युवाओं की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें