13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपौली उपचुनाव: थम गया प्रचार का शोर, अब डोर टू डोर वोट मांग रहे प्रत्याशी

बिहार की एक मात्र रूपौली विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. मंगलवार को प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों से डोर टू डोर सम्पर्क करेंगे.

मतदान के अब 24 घंटे बचे, वोटरों से सीधा संपर्क शुरू, धुआंधार प्रचार से रूपौले में तेज हो गया चुनावी घमासान, पूर्णिया. बिहार की एक मात्र रूपौली विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. मंगलवार को प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों से डोर टू डोर सम्पर्क करेंगे. इधर, मतदान में अब महज 24 घंटे शेष बचे हैं. यही वजह है कि प्रत्याशी अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. इधर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार से पूर्णिया में चुनावी घमासान तेज हो गया है. मतदान 10 जुलाई को है. इस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें जदयू से कलाधर प्रसाद मंडल, राजद से बीमा भारती और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच तिकोना मुकाबला है.

बनने लगी रणनीति

चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशियों की ओर से डोर टू डोर प्रचार शुरू हो जायेगा. चुनावी कार्यालयों में इसे लेकर रणनीति बनायी जा रही है. एक-एक मतदान केंद्र के वोटों का गुणा-भाग हो रहा है. कमजोर माने जानेवाले इलाकों में विशेष जोर देने की योजना बनायी जा रही है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमूमन सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. सभी के कार्यकर्ता और समर्थक अलग-अलग टीम बना कर पूरे लोकसभा क्षेत्र को रौंद डाला और अपने पक्ष में मतदान की अपील की.

एक सप्ताह में हुईं ताबड़तोड़ सभायें

सोमवार को बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वीआपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रूपौली में महागठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में सभाएं की और रोड शो किया जबकि एनडीए की तरफ से पिछले एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई केंद्रीय व बिहार सरकार के दर्जनों मंत्री व विधायक ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हुईं. इन दोनों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह अपने दम पर लगातार जनता के बीच में घूमते नजर आये.

खुद जगेंगे वोटरों को भी जगायेंगे

कौन कितने पानी में है और किसमें कितना दम है, इसका फैसला बुधवार की सुबह होने वाला है. उनके लिए आज की रात अंतिम भी है और भारी भी. इसीलिए अमूमन तमाम प्रत्याशी अपनी गोटी लाल करने की मंशा से मंगलवार को जमकर रतजगा करेंगे. खुद तो जगेंगे ही, वोटरों को भी जगायेंगे. इस बहाने वे पिछले पन्द्रह दिनों के संघर्ष को फायनल टच देते हुए वोटरों से मौका देने की गुजारिश करेंगे.

……………………..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें