रूपौली मेरी प्राथमिकता, कांग्रेसी विचारधारा का दें साथ : पप्पू यादव

रूपौल विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने कसी कमर

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:30 AM

पूर्णिया. लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने दिल्ली एयरपोर्ट से संसद जाने के दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फेसबुक वीडियो के माध्यम से कहा कि रूपौली मेरी प्राथमिकता में शामिल है. चुनाव में इंडिया और एनडीए दो ही हैं. मेरी विचारधारा कांग्रेसी है. आप तय कर लीजिये कि किसकी विचारधारा कांग्रेस से मेल खाती है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगले साल फिर चुनाव होंगे. इसलिए अपने समाज और संभावनाओं को कायम रखने की जरूरत है. मेरा लक्ष्य बड़ा है. कौन मुझे लाइक नहीं करता है, यह मेरे लक्ष्य के सामने बहुत छोटी चीज है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उपचुनाव से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता खुल सकता है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पांच जुलाई के बाद वे प्रचार के बारे में कुछ तय करेंगे . इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि किसी भी गलत आदमी के साथ जाने का निर्णय ना लें जो ना चुनाव से पहले आपके साथ रहा और ना बाद में रहेगा.

रूपौली उपचुनाव में सीएम के हाथ को मजबूत करिये : धर्मेंद्र चंद्रवंशी

भवानीपुर . जनता दल यूनाइटेड के अतिपिछडा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्रवंशी का भवानीपुर में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमर मंडल ने अंगवस्त्र तथा गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने रूपौली विधानसभा के जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के पक्ष में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने की जरूरत है. मौके पर धमदाहा उपप्रमुख चंद्रकांत मुखिया, बीकोठी अध्यक्ष साधु मंडल , अशोक कुमार बादल ,ललन , रूपेश कुमार मंडल, सुमन झा , पंचायत अध्यक्ष अभिषेक मंडल ,अजय राम आदि मौजूद थे.

निर्दलीय शंकर सिंह के पक्ष में बैठक

रूपौली. टीकापट्टी में सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी शंकर के पक्ष में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक में अरबिंद कुमार निर्झर ने कहा कि यदि रुपौली विधानसभा का विकास चाहिये तो 24 वर्षों से सत्ता में काबिज को उखाड़ फेंकना होगी. फिर नया रुपौली का विकास संभव है . सभा में पूर्व मुखिया रामजी महतो ने कहा कि इस बार हर हाल मे जात पात से उपर उठकर रुपौली के विकास के लिये वोट करना है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने कहा कि एक बार रुपौली के लोग अपने दिल मे थोड़ी जगह दे विधानसभा पहुंचायें ताकि वे रुपौली का विकास कर सकें. वहीं जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी ने भी विचार रखे. वहीं सभा का संचालन प्रोफेसर गणेश ठाकुर कर रहे थे. मौके पर सुमन कुमार ,सोनू कुमार, मयंक कुमार , सनोज चौबे, विकास कुमार ,मुखिया देबन राशि , सरपंच प्रतिनिधि कुन्दन बिहारी, महानंद जयसवाल आदि मौजूद थे.

केंद्र व राज्य सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार : चक्रपाणि

पूर्णिया. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु सोमवार को रूपौली विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में रुपौली प्रखंड के दर्जनों गांव गोरियर पूरब, आदिवासी टोला, तीनटंगा, टिकापट्टी आदि गांव में जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में शिक्षित नौजवान हृदयप्रद है. परीक्षा के पहले पेपर लीक होना मेधावी छात्र के लिए आत्महत्या की स्थिति बनी है. बिहार के जिले एवं प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सरकार द्वारा मिलने वाली गरीब परिवार की सुविधा में भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी चरम सीमा पर है. केंद्र एवं राज्य सरकार केवल घोषणा करती है, जमीन पर कुछ नहीं दिखाई पड़ता है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है. देश आर्थिक संकट के तौर से गुजर रहा है. रुपौली विधानसभा में पूर्व मंत्री जितेंद्र राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम भी प्रचार में लगे हैं. दौरा क्रम में रोहित कुमार, बबलू यादव, डोमन उरांव, रूपेश उरांव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version