कुश्ती बालक वर्ग में कटिहार के रुपेश कुमार एवं बालिका वर्ग में भागलपुर की मनीषा कुमारी विजेता

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 6:20 PM

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7

पूर्णिया. पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स की धरती पर मंगलवार को कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ.पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया. इस मौके पर श्री मिश्रा ने खिलाड़ियों का उस्ताहवर्द्धन करते हुए कहा कि कोशी, सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के बच्चों में कुश्ती एवं कबड्डी के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आया. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि चौथे चरण का साइकिलिंग प्रतियोगिता दुर्गा पूजा के बाद आयोजित होगा. इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य मो मंजर मोहशिम, अमृत साजन, विकास कुमार, मिथिलेश कुमार, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, रोहित आदि उपस्थित थे. कुश्ती मैच रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका में अमर कांत झा, राम पुजन साहनी ( गोपालगंज),अभय कुमार मिश्रा (कटिहार), शुभम् यादव (पूर्णिया) शामिल थे जबकि कबड्डी मैच रेफरी की भूमिका में सुशील कुमार, खुशी कुमारी, भावना कुमारी, रौशनी कुमारी, हर्षित, हरीश कुमार थे. बैडमिंटन प्रतियोगिता में मैच रेफरी मो एजाज अहमद, रितु राज, अराधना सिंह, निभा कुमारी थी.

मैच के परिणाम इस प्रकार हैं

============

कुश्ती अंडर -17 बालक वर्ग

कुश्ती अंडर -17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में (44-55 केजी भार वर्ग ) में रुपेश कुमार (कटिहार ) ने देवराज कुमार (कटिहार )को हराकर चैंपियन बना. 55-66 केजी भार वर्ग में मनीष कुमार (कटिहार )ने आशीष रंजन (कटिहार) को हराकर चैंपियन बना. अंडर -17 बालिका वर्ग में (45-55 केजी भार वर्ग) में मनीषा कुमारी (भागलपुर) ने आरती कुमारी (भागलपुर) को हराकर चैंपियन बनी.

……………………………………

ओपन टू आल बालक वर्ग प्रतियोगिता

ओपन टू आल बालक वर्ग प्रतियोगिता (57-61 केजी भार वर्ग) में ब्रजेश कुमार (कैमुर) ने सुमन कुमार ( पूर्णिया) को हराकर चैंपियन बना. 62-70 केजी भार वर्ग में राज अभिषेक कुमार (कटिहार) ने अमन भारती ( पूर्णिया) को हराकर चैंपियन बना. 71-90 केजी भार वर्ग में राकेश कुमार ( हरियाणा) ने सुमित कुमार ( हरियाणा) को हराकर चैंपियन बना.ओपन टू ऑल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में ओपन टू ऑल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी (हरियाणा) ने नूतन कुमारी (पटना) को हराकर चैंपियन बनी. ………………………………..

कबड्डी अंडर -17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता

कबड्डी अंडर -17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में बैधनाथ हाई स्कूल चंपानगर ने सेंट मोसेस स्कूल को 33-07 से हराकर चैंपियन बनी.कबड्डी ओपन टू आल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में एन सी सी पूर्णिया ने टीम यूनिटी को 33-18 से हराकर चैंपियन बनी………………………………….

बैडमिंटन अंडर -17 बालक वर्ग प्रतियोगिता

बैडमिंटन अंडर -17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में मो कैफ ने आर्यन कुमार को 19-21,21-14,18-21 से हराकर चैंपियन बना. ओपन टू आल बालक वर्ग प्रतियोगिता मेंदानिश खान ने समीर राज को 21-10 , 21-13 से हराकर चैंपियन बना ओपन टू आल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में आंचल मिश्रा ने रौशनी कुमारी को 15-11,16-18,15-09 से हराकर चैंपियन बनी. ……………..फोटो- 8 पूर्णिया 20- खिलाड़ियो से परिचय करते संजीव मिश्रा 21- मैदान में कुश्ती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version