सदर विधायक ने विस में कई मामले उठाये
बिहार विधान सभा
पूर्णिया. बिहार विधान सभा के चलते सत्र के दूसरे दिन सदर विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल में पूर्णिया विश्व विद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि वेरिफिकेशन के वावजूद भी ग्रेजुएट छात्राओं को नहीं देने के मामले को सदन में उठाया. विधायक ने तारांकित प्रश्न के द्वारा पूर्णिया में डिजिटल प्लेनेटेरियम (तारामंडल) की शीघ्र स्थापना तथा पूर्णिया सहित प्रदेश के सभी विद्यालयों में स्काउट एंड गाईड दल का गठन पूरा करने के लिए मंत्री जी से कहा. चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर पूर्व में लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची से विलोपित मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा पूर्णिया विधान सभा में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने का ध्यानाकर्षण आसन को दिया. बांस की खेती के प्रोत्साहन हेतु पूर्णिया सहित बिहार में राष्ट्रीय बांस मिशन योजना लागू करने का याचिका तथा ईस्ट ब्लॉक गौरा पंचायत अंतर्गत मझुआ से मेहता टोला तक की कच्ची सड़क के पक्कीकरण का निवेदन सदन में दिया. विधायक ने राज्य में 2008 से लंबित लाईब्रेरियन (पुस्तकालय अध्यक्ष) भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने तथा लगभग सात हजार रिक्त पद पर पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली करने सम्बन्धी पत्र शिक्षा मंत्री को दिया. फोटो. 26 पूर्णिया 6- विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है