14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रावि बांसबाड़ी में मनाया गया सुरक्षित शनिवार, बाल अधिकारों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रावि बांसबाड़ी में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर माह के अंतिम शनिवार को सुरक्षित शनिवार मनाया गया.

बायसी. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रावि बांसबाड़ी में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर माह के अंतिम शनिवार को सुरक्षित शनिवार मनाया गया. इसका उद्देश्य बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण तथा बच्चों से छेड़छाड़ के संदर्भ में जानकारी देना रहा. प्रधानाध्यापक डॉ. प्रकाश प्रभात ने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. बच्चों का हर अधिकार जन्मसिद्ध और मौलिक अधिकार है. श्री प्रभात ने समाज में हो रहे बाल विवाह पर कड़ी निंदा जाहिर की और इससे बचाव के संदर्भ में उन्होंने व्यावहारिक और सैद्धांतिक रूप में भी जानकारी दी. इस मौके मो. नूर परवेज आलम,बीबी बेनजीर फातमा,सीमा कुमारी,बीबी नुसरत फातमा,उमेश चन्द्र राय,रूबी कुमारी,मो. क़ुदरतुल्लाह,मो. मुज़फ्फर आलम,मो. अफ़जल,निगार सुल्ताना,छात्र-छात्राओं में पल्लवी जोशी, प्रेरणानिधि, अनन्यानिधि, हेमी कुमारी, साहिल, नूरेन, शाहेनाज, मुसर्रत, सीरत, निखत आदि मौजूद थे . फोटो. 23 पूर्णिया 26- कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक व छात्र-छात्राएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें