पूर्णिया. सहयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें सहयोग के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने अपने सदस्यों के साथ मिलकर रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक किया. मौके पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से संपूर्ण हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार होता है. रक्त में आयरन का स्तर बढ़ने से हृदय रोगों की संभावना बढ़ जाती है. नियमित रूप से रक्तदान करने से पुरुषों को रक्त में आयरन की मात्रा कम करने में मदद मिलती है. इससे दिल के दौरे की संभावना 88 फीसदी तक कम हो सकती है. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में रक्त गाढा हो जाता है, कोलेस्ट्रॉल लिपिड प्रोफाइल भी प्रभावित होता है. क्योंकि जाड़े के मौसम में व्यक्ति आराम ज्यादा करते हैं और फिजिकल एक्टिविटीज कम हो जाती है. इस अवसर पर बताया गया कि अगर रक्तदान करते हैं तो हृदय संबंधी रोगों के साथ ही अनेक रोगों से बच सकते हैं और लोग अपने स्वास्थ्य को उत्तम बना सकते हैं. रक्तदान करने से कई दूसरे जरूरतमंद लोगों का जान भी बचा सकते हैं. अध्यक्ष डॉक्टर श्री सिंह द्वारा सहयोग परिसर में जरूरतमंद लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें होम्योपैथिक दवाई दी गई. शिविर में सर्दी, जुकाम, जोड़ों के दर्द व पेट संबंधी रोगों से ग्रसित लोगों की संख्या ज्यादा देखी गयी. इस मौके पर सहयोग सदस्य विकास कुमार, डिजिटल सीएससी सतीश कुमार ठाकुर, प्रीतम कुमार, आस्था, रंजीत कुमार रमन, रूपेश कुमार गांधी, राजा कुमार सिंह, पार्वती कुमारी, रोशन कुमार, देवेंद्र कुमार, सुरेश मुखिया, नीरज कुमार, मोनू कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे. फोटो. 3 पूर्णिया 10-रक्तदान करते अध्यक्ष डॉ अजीत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है