जिले के 882 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगी रोक

विभागीय निर्देशों का सही ढंग से पालन न करने के कारण

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 7:13 PM

पूर्णिया. विभागीय निर्देशों का सही ढंग से पालन न करने के कारण जिले के 882 चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन अगले आदेश तक रोक दी गयी है. दरअसल, जिला के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान सह स्थापना शिक्षा विभाग, पूर्णिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा एक पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र में विभागीय नियम के तहत शैक्षिक वर्ष 2024 25 में ई शिक्षा पोर्टल पर अध्यनरत विद्यार्थियों का शत प्रतिशत एंट्री करने का निर्देश दिया गया था. यह निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को राज्य परियोजना निदेशक, बिहार, शिक्षा परियोजना परिषद, पटना, प्रशासनिक पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना, पटना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णिया के अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा अलग-अलग पतंग पत्रांक व दिनांक के तहत जारी पत्र में दिए गए निर्देश के आलोक में जारी किया गया था. इस विभागीय निर्देश के आलोक में जब निर्धारित तिथि 15 जून 2024 तक के डाटा एंट्री की समीक्षा की गई तो पाया गया कि सभी प्रखंडों के कई विद्यालयों में ई शिक्षाकोष पोर्टल में अध्यनरत छात्रों के आंकड़ों का प्रतिशत 25% से भी काम या न्यून अथवा अति न्यून पाया गया है. इसके मद्देनजर सूची में शामिल ऐसे 882 चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है. 30 जून तक हर हाल में इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version