डीएम ने लम्बित आवेदनों का निष्पादन तय समय सीमा के अंदर करने का दिया निर्देश पूर्णिया. जिला पदाधिकारी सह जिला समाहर्ता कुन्दन कुमार द्वारा शुक्रवार को अपने कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन म्यूटेशन के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर सभी अंचलाधिकारी के साथ विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी अमौर का ऑनलाइन म्यूटेशन में कार्य प्रगति काफी निराशाजनक पाया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अमौर से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया है. ऑनलाइन दाखिल खारिज (म्यूटेशन) के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी बैसा, बनमनखी, केनगर तथा पूर्णिया पूर्व की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया गया. जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण की पृच्छा तथा वेतन बंद करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया है.अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व को ऑनलाइन म्यूटेशन के लम्बित आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. यदि अगली समीक्षा बैठक के क्रम में प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी जिलाधिकारी द्वारा दी गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि ऑनलाइन म्यूटेशन तथा ऑफलाइन म्यूटेशन के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करें.म्यूटेशन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. बैठक में अपर समाहर्ता,निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी जुड़े हुए थे. फोटो. 2 पूर्णिया 14- बैठक में मौजूद डीएम एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है