छात्रों को नियमित सत्र तो शिक्षकों-कर्मियों को वेतन-प्रोन्नति का दिलासा
पूर्णिया विवि की उपलब्धियां
– स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुलपति ने गिनायीं पूर्णिया विवि की उपलब्धियां पूर्णिया. स्वतंत्रता दिवस पर पूर्णिया विवि में ध्वजारोहण करते हुए कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने उपलब्धियां गिनायीं. जहां उन्हों ने छात्र-छात्राओं को नियमित सत्र का दिलासा दिया वहीं प्रोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों व कर्मियों को भी भरोसा दिया. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा ग्रहण कर छात्र-छात्राएं अपने समाज और राष्ट्र का नाम रौशन करें. विकसित भारत की संकल्पना में युवाओं के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. वर्ष 2047 में हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा ऐसा हमें विश्वास है. कुलपति प्रो. राजनाथ यादवने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों को प्रमोशन हो गया है. कुछ शिक्षक शेष हैं उनका भी प्रमोशन हो जाएगा. नॉन टीचिंग स्टाफ के प्रमोशन हेतु सरकार को दिशा-निर्देश हेतु पत्र भेज दिया गया है जिसका आदेश मिलने पर प्रोन्नति कर दी जाएगी. कुलपति ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का भुगतान हो चुका है. जून 2024 तक का वेतन सभी शिक्षक और कर्मचारियों का भुगतान हो चुका है. आगे की राशि राज्य सरकार से आवंटित नहीं हुई है. आवंटित होने पर ससमय भुगतान कर दी जाएगी. कुलपति ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय का सभी सत्र नियमित हो गया है. कोई भी सत्र पीछे नहीं चल रहा है. उन्होंने विश्वविद्यालय के अन्य कार्यों व उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम, विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो अंजनी कुमार मिश्रा, डीन साइंस प्रो. संजीव कुमार, डीन कॉमर्स प्रो. नरेंद्र कुमार, डीन मानविकी प्रो. एस के सुमन, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. रामदयाल पासवान, उपकुलसचिव प्रशासन प्रो. पटवारी यादव,सीसीडीसी डॉ. एस एन सुमन, बजट ऑफिसर प्रो.सुनील कुमार आदि मौजूद थे. फोटो. 16 पूर्णिया 17 परिचय- ध्वजस्थल तक वीसी को स्कॉट करते एनसीसी कैडेट्स.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है