पूर्णिया. अमौर प्रखंड का संथाल टोली पहाड़िया बाढ़ के कारण टापू में तब्दील हो गया है जिसके कारण 50 परिवार टापू में फंसे हुए हैं. बाढ के पानी से टोला चारों तरफ से घिरा है. गांव से बाहर निकलने के लिए आवागमन का कोई साधन नहीं है. पीड़ित परिवार मजबूर होकर केले के थंब के सहारे किसी तरह जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं.
पीड़ितों ने बताया कि कई दिनो से हो रही लगातार बारिश एवं बाढ़ के पानी संथाल टोला पहाड़िया वार्ड नंबर 4 बाढ़ के पानी से चारों तरफ घिर गया है. गांव से निकलने का एकमात्र कच्ची पगडंडी सड़क पर छाती गले भर पानी हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर जरूरत के सामान लेने निकलते है है.
घरों में बच्चे, महिलाएं एवं बूढ़े बुजुर्ग कैद हो गये हैं. बीमार को इलाज के लिए बाहर ले जाना संभव नहीं रहने के कारण भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं. महादलित परिवारों ने बताया कि कई बार आवागमन को बहाल करने के लिए अंचल से कहा गया लेकिन अब तक आवागमन बहाल करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है.
वहीं सरकार द्वारा राशन भी अब तक नहीं दिया गया है. पीड़ितों में प्रकाश हांसदा,बादल किस्कु, हेलेना मुर्मू, लुखी हांसदा, लुखी राम बास्की, बेरना रेता बास्की आदि ने डीएम से गुहार लगवायी है. इधर, सीओ सुधांशु मधुकर ने बताया कि प्रभावित स्थल की जांच करा लेते हैं. फोटो. 13 पूर्णिया 20-बाढ़ के पानी में फंसा संथाल टोली पहाड़िया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है