15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री से मिले संतोष कुशवाहा, विकास कार्यों पर की चर्चा

विकास कार्यों पर की चर्चा

पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और चूनापुर एयरपोर्ट से शीघ्र नागरिक विमानन सेवा आरम्भ करने सहित जिले में सड़क और पुल-पुलिया से जुड़ी योजनाएं जो उनके कार्यकाल में स्वीकृत हुई और अभी पाइपलाइन में है, उसे पूरा कराने का आग्रह किया. कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विकास पथ पर पूर्णिया सतत अग्रसर रहा है और यह सिलसिला जारी रहना चाहिए. कतिपय कारणों से लोगों का एक बड़ा तबका इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं विकास की रफ्तार धीमी न पड़ जाय. कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि पूर्णिया का विकास सतत जारी रहेगा. सांसद कुशवाहा ने फिर से मुख्यमंत्री से तत्काल पोर्टा केबिन के तहत ही पूर्णिया से हवाई-सेवा आरम्भ कराने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आग्रह पर ही इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र उड़ान सेवा आरम्भ करने के लिए जो भी बन पड़ेगा, किया जाएगा. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद कुशवाहा ने दावा किया है कि वर्ष 2025 में हवाई-सेवा आरम्भ हो जाएगी, यह तय है. पूर्व सांसद ने बिदुपुर-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और जिले की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों और पुल निर्माण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आग्रह किया. साथ ही पूर्व सांसद ने पूर्णिया को स्मार्ट-सिटी का दर्जा दिलाने की भी मांग की. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया. फोटो-26 पूर्णिया 20- मुख्यमंत्री से मिलते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें