प्रधान डाकघर में स्वच्छता पखवाड़ा को ले किया पौधरोपण
प्रधान डाकघर
पूर्णिया. गिरजा चौक स्थित प्रधान डाकघर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पौधरोपण किया. इससे पहले स्वच्छता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी. इसके तहत लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गये. प्रधान डाकघर परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर डाक अधीक्षक राजेश कुमार, हेड पोस्ट मास्टर अवधेश कुमार मेहता सहित अन्य पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया. इस दौरान डाक विभाग ने हमने मन में ठाना है गंदगी हमें मिटाना है, स्वच्छ भारत समृद्ध भारत, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत व पौधा लगाएं जीवन बचाएं जैसे स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के संदेशवाले स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक किया. इस बाबत डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पौधरोपण किया और साथ ही शपथ भी ली कि इस पौधे की हम निरंतर देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा की पर्यावरण सरंक्षण के लिए हम सभी को एक-एक पौधा लगाना जरूरी है और उस पौधे का देखभाल करना भी अत्यंत ही जरूरी है. ताकि पर्यावरण का बचाव अच्छे से हो सके. फ़ोटो. 26 पूर्णिया 18- पर्यावरण को लेकर जागरूक करते डाक अधीक्षक एवं पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है