सरस्वती शिशु मंदिर को मिला जल शीतलक यंत्र
पेयजल की उपलब्धता के लिए जल शीतलक यंत्र प्रदान किया
पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ एके गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर के पठन पाठन से जुड़े बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की उपलब्धता के लिए जल शीतलक यंत्र प्रदान किया है. इससे पूर्व आयोजित सभा में डॉ. गुप्ता द्वारा वन्दना सभा में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. इस सभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीराम नारायण मेहता, शिशु मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य संजय सिंह, सचिव वीरेन्द्र मेहता एवं प्रधानाचार्य रवीन्द्र पाण्डेय उपस्थित थे. अपने संबोधन में डॉ.एके. गुप्ता ने बच्चों को स्वच्छ रहने, जल का दुरुपयोग रोकने, अभिवादनशील बनने एवं कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने की शपथ दिलायी. उन्होंने विद्यालय में शुद्ध एवं शीतल पेयजल की कठिनाई को देखते हुए एक जल शीतलक यंत्र प्रदान किया. मंच पर उपस्थित समिति के सभी अधिकारियों ने इस कार्य के लिए डॉ एके गुप्ता को धन्यवाद दिया एवं वैदिक विधि-विधान से जल शीतलक यंत्र का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया-बहन काफी प्रफुल्लित नजर आये. फोटो. 6 पूर्णिया 13- उद्घाटन के मौके पर डॉ एके गुप्ता एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है