प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा का रहा दबदबा

सरस्वती विद्या मंदिर राजहाट बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 5:36 PM

पूर्णिया. सरस्वती विद्या मंदिर राजहाट बनमनखी में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा के छात्रों ने परचम लहराया. इस प्रतियोगिता में वैदिक गणित प्रश्नमंच में बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संगणक प्रश्नमंच में बाल वर्ग प्रथम एवं किशोर वर्ग द्वितीय स्थान पर रहा, संस्कृत प्रश्नमंच प्रतियोगिता में बाल वर्ग द्वितीय एवं किशोर वर्ग प्रथम स्थान पर रहा, अंग्रेजी प्रश्नमंच प्रतियोगिता में किशोर वर्ग द्वितीय स्थान एवं विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में बाल वर्ग द्वितीय स्थान पर रहा. अब आगे सभी विजेता भैया-बहन प्रांत स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता जो सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता सिवान में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित है, उसमें भाग लेंगे. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी ने सभी विजेता भैया-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह ने भैया-बहनों की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. भैया-बहनों के इस सफलता के पीछे विद्यालय के प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य सुशील कुमार के साथ सभी आचार्य बन्धु-भगिनी की अहम भूमिका रही. इसकी सूचना विद्यालय के आचार्य बिनोदानंद एवं विमल कुमार ने दी. फोटो. 7 पूर्णिया 3- प्रतियोगिता में सफल छात्र एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version