पूर्णिया. सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को एक रैली निकाली गयी. सहायक कमांडेंट अमित कुमार सिंह की अगुआई में रैली क्षेत्र के मुख्यालय से डीआईजी चौक तक निकला गया. इस रैली के उपरांत सहायक कमांडेंट ने बल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार नशे की बुरी लत पहले व्यक्ति के स्वास्थ्य का नुकसान करती है. आर्थिक और सामाजिक तौर पर भी ये बहुत नुकसानदायक है. उन्होंने इससे बचने के उपायों को बारे में बताया. इस अवसर पर निरीक्षक (सामान्य ) सोनू, मुख्य आरक्षी (सामान्य ) दीपक कुमार व अन्य बलकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है