हरिद्वार के हर की पौड़ी की तरह खूबसूरत दिखेगा पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी घाट
हरिद्वार के हर की पौड़ी की तरह
पूर्णिया. हरिद्वार के हर की पौड़ी की तरह पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी घाट को विकसित किया जा रहा है. इसको लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. पूर्णिया सिटी काली मंदिर सौरा नदी घाट के चारो तरफ साफ-सफाई की जा रही है. जेसीबी और पोकलेन मशीन से नदी की सफाई की जा रही है. घाट के सामने पिलर और जंजीर लगाया गया है. संभावना है कि अगले एक माह के भीतर सौरा नदी घाट हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट की तरह खूबसूरत दिखेगा. जहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक साथ कई सुविधा मिलेगी. सिटी काली मंदिर के समीप सौरा नदी घाट पर पूर्णिया व आस-पास जिले ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग आते हैं. पूर्णिया के लोगों के लिए तो यही हरिद्वार है. इसको विकसित करने के इरादे से महापौर विभा कुमारी ने आज से पांच महीने पहले सौरा नदी घाट को हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट की तरह बनाने की पहल शुरू की थी जो अब धरातल पर दिखाई देने लगा है. नगर निधि के तहत सौरा नदी की सौंदर्यीकरण की जा रही है. सौरा नदी के महत्व की देखते हुए यहां श्रद्धालुओं के स्नान के लिए नदी में बैरिकटिंग की जाएगी. नदी में पीलर व जंजीर लगाए जा रहे हैं. बारिश के समय अत्यधिक पानी बढ़ने के बाद लाल निशान की चिह्ण दिखाई देगा. इसके तहत लाल रिबन नदी में दी गयी पिलर में रहेगा ताकि लोग लाल निशान से आगे नहीं बढ़े. इसके अलावा श्रद्धालुओं की बैठने के लिए बेहतर शेड की व्यवस्था होगी. रंगबिरंगी लाइट लगेगी जो शाम होते बेहद खूबसूरत दिखेगा. यहां सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी लगाये जायेंगें. महिलाओं के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था रहेगी ताकि नदी घाट पर स्नान करने के बाद महिलाओं को कपड़ा बदलने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. महापौर ने सौरा नदी घाट की महत्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा बहाल करने की ठानी है. दरअसल, यहां से बड़ी संख्या में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और इसलिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. सौरा नदी घाट की सौंदर्यीकरण और विकास कार्य होने पर लोगों को सुविधा बढ़गी.
कहती हैं महापौर
महापौर विभा कुमारी ने बताया की पूर्णिया का ऐतिहासिक सौरा नदी घाट को हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट की तरह दिखेगा. इस ओर निर्माण कार्य प्रगति पर है. नदी में स्नान की व्यवस्था के तहत पीलर व जंजीर की बैरिकेटिंग की जाएगी और लाल निशान भी दी जायेगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण सहित कई तरह की सुविधाओं का निर्माण सौरा नदी घाट पर किया जायेगा. फोटो: 14 पूर्णिया 6- महापौर विभा कुमारी फोटो. 14 पूर्णिया 7- पोकलेन मशीन से की जा रही नदी की सफाई8- सौरा घाट के सामने पिलर गाड़ते मजदूर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है