एसबीआई अग्रणी बैंक ने ग्राहकों को किया जागरूक

ग्राहकों को बतायी गई योजनाएं और दी गई नियमों की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 5:39 PM

ग्राहकों को बतायी गई योजनाएं और दी गई नियमों की जानकारी

कुकरौन तथा जलालगढ़ के दनसार गांव में आयोजित किए गये कार्यक्रम

ग्राहकों के लिए खास तौर पर आयोजित किया गया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया की देखरेख में जिले के अलग-अलग इलाकों में वित्तीय साक्षरता जागरूकता एवं जन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर ग्राहकों को जागरुक किया गया. इस दौरान ग्राहकों को बैंक के नियम-कायदे बताए गये और सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सतर्क रहने के फार्मूले भी बताए गये. जिला अग्रणी बैंक कीओर से यह कार्यक्रम कूकरौन तथा जलालगढ के दनसार गांव में आयोजित किए गये. इस दौरान प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर भी फोकस रहा. जिले के कूकरौन ग्राहक सेवा केंद्र में मो. फैजल अंसारी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने किया. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता सलाहकार, मो.फैजल अंसारी, अंसूर रहमान, नूर आलम अहसान अंसारी, सबीना खातून आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर ग्रहकों को जागरुक किया गया कि दो वर्षो से अधिक समय से बैंक खातों में लेनदेन न होने पर वो खाता निष्क्रिय हो जाता है. अतः अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर या वीडियो केवाईसी द्वारा अपना केवाईसी जरूर अपडेट कराएं . ग्राहकों को जानकर बनिए, सतर्क रहिए जैसा भारतीय रिजर्व बैंक का मंत्र भी बताया गया. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी देते हुए बचत के लिये प्रेरित किया गया. अजय कांत झा ने कहा कि छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत की जा सकती है, परिवार भविष्य मे अर्थिक रूप से सबल बना रहे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को बचत की आदत जरूर डालनी चाहिए. खर्चा सोच समझकर करना चाहिए. सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई जबकि जन सुरक्षा योजना पर सभी लोगों को जागरूक किया गया. जलालगढ़ के दनसार यादव टोला में वित्तीय साक्षरता जागरूकता के साथ जन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन सेवा निवृत मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा के संचालन में किया गया. इसमें सीएफएल के कुंदन कुमार और आशीष कुमार का सकारात्मक सहयोग रहा. कार्यक्रम में विजय यादव, अशोक यादव, दशरथ ऋषि, खुशबु कुमारी, सुनीता देवी, किसान आदि उपस्थित थे.ग्राहकों को बताया गया कि जिनके खातों मे 10 वर्ष से किसी प्रकार का लेनदेन न हो रहा होता है तो वो जमाराशियों को बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कर देती है. अतः खाताधारक का नाम, बैंक का नाम और जन्म तिथि, पैन कार्ड इत्यादि विवरण का उपयोग करें.बताया गया कि उदगम पोर्टल पर पर बैंकों की सूची उपलब्ध है और बैंक से इसका दावा करे.फोटो. 28 पूर्णिया 8- वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version