पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को कराया शांत, प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत केजीपी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय भोगा भटगामा सोमवार को उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया जब वर्ग 10 के दो छात्र बेंच पर बैठने की बात को लेकर आपस में भिड़ गये. एक छात्र ने विवाद के बाद अपने परिजनों को बुलाकर दूसरे छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर विवाद को शांत कर दिया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पर विद्यालय पहुंचे थे, लेकिन तब तक दोनों पक्षों में सुलह हो गयी थी. मामले को शांत करा कर हम आ गये .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है