प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से स्कूली बच्चों को किया डिजिटल साक्षर
बरहरा कोठी अंतर्गत सुखसेना गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बीच डिजिटल साक्षरता और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पूर्णिया. बरहरा कोठी अंतर्गत सुखसेना गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बीच डिजिटल साक्षरता और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसबीआइ के जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया के मार्गदर्शन में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा के सकारात्मक सहयोग से संपन्न हुआ. उन्होंने वित्तीय साक्षरता के मूलमंत्र पर प्रकाश डालते हुए बैंक एवं उसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. श्री झा ने पहला कदम और पहली उड़ान खातों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और वित्तीय साक्षरता के मूलमंत्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों को बचपन से ही बचत की आदत अपनाने और सोच समझकर रूपये खर्च करने के लिए प्रेरित किया. कहा इससे भविष्य में आर्थिक रूप से सबल बने रह सकते है. इस मौके पर बच्चों को प्रधानमंत्री जन धन खाता, आवर्ती खाता, चालू खाता, मियादी खाता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की भी जानकारी दी गई. डिजिटल साक्षरता के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने हमेशा सतर्क रहने को कहा किसी प्रकार के लोभ और डर में नही पड़ने के अलावा किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने को कहा. कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन वित्तीय साक्षरता केन्द्र पूर्णिया द्वारा किया गया और इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान, सत्यम कुमार ने द्वितीय स्थान तथा मयंक कुमार झा ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं रचना कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. कार्यक्रम मे लालचंद राम, मनोज कुमार साह आदि ने सहयोग दिया. अन्त में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापक शिशिर कुमार और प्रभु प्रसाद प्रभाकर ने किया. फोटो -7 पूर्णिया 27- ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र के साथ प्रतिभागी बच्चे व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है