प्रतिनिधि, बनमनखी . गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह,एसडीपीओ सुबोध कुमार,थानाध्यक्ष संजय कुमार के समक्ष समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों ने रिहर्सल किया. इनमें जीएलएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स,सरस्वती शिशु मंदिर,बाल भारती,जीवन ज्योति,इंडियन पब्लिक स्कूल, वल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल रहे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा. समारोह में सभी विभागों की झांकी निकाली जाएगी. एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित सार्वजनिक झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है