विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, सबका मन मोहा
सबका मन मोहा
एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पूर्णिया. शनिवार को एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी सह सामाजिक विज्ञान एवं भाषा विज्ञान की प्रदर्शनी का मेगा आयोजन किया गया. संस्कृत शिक्षकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए गए तोप की सलामी से आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर सी के यादव (विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग, रसायन शास्त्र, पूर्णिया विश्वविद्यालय) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा (विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग, वनस्पति विज्ञान, पूर्णिया विश्वविद्यालय) की उपस्थिति से कार्यक्रम में मौजूद थे. विद्यालय के भूतल पर कक्षा पांचवी के बच्चों द्वारा ”वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ” की दर्शनीय छटा एवं मनोहर नृत्य की प्रस्तुति को आगंतुक अभिभावक टकटकी लगाकर देख रहे थे. मुख्य मंच पर ग्रामीण परिवेश का जीवंत चित्रण आकर्षण का केंद्र था, जिसे आगंतुक अतिथियों ने खूब सराहा. पूरा विद्यालय परिसर बच्चों के अद्भुत रचनात्मक गतिविधियों एवं कल्पनाशीलता से भरा पड़ा था. बच्चे अपने-अपने मॉडल के बारे में दर्शकों को विस्तार से समझा रहे थे. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी विषयों (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, वाणिज्य आदि) की प्रदर्शनी एक से बढ़कर एक थी. अतिथियों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है और इससे बच्चे देश को एक नई दिशा देने में सक्षम हो पाते हैं. आज के बदलते हुए परिदृश्य में विकसित भारत के निर्माण के लिए विद्यालयों में ऐसी प्रदर्शनी का होना अति आवश्यक है. इस प्रदर्शनी में लगभग 1500 बच्चों ने भाग लिया. प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह ने बच्चों की मेहनत, लगन एवं दूरदर्शिता को सराहते हुए कहा कि ऐसे बच्चे ही आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करते हैं. फोटो. 30 पूर्णिया 5- कार्यक्रम की प्रस्तुति देते विद्यालय के बच्चे. 6- विज्ञान प्रदर्शनी दिखाते बच्चे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है