नये वित्तीय वर्ष में स्कूल का होगा तेजी से विकास : खेमका
विधायक ने नवनिर्मित पक्का सभागार भवन का किया उद्घाटन
विधायक ने नवनिर्मित पक्का सभागार भवन का किया उद्घाटन पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया शहर के दुर्गाबाड़ी भट्ठा मध्य विद्यालय (बंगला) परिसर में विधायक निधि से निर्मित पक्का सभागार भवन का उद्घाटन किया. प्रवेश द्वार पर प्रधानाचार्य रामदेव दास, अध्यक्ष राजेश चौरसिया, सचिव घोष दा, बूथ अध्यक्ष उमेश दास, सोनालिका चक्रवर्ती, भारत ने श्रीफल तोडा. इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागतगान गाया तथा विद्यालय परिवार ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. विधायक ने कहा पूर्णिया के लाल देश के बंगला उपन्यासकार एवं राजनीतिज्ञ सतीनाथ भादूडी हम सबों के प्रेरणा के श्रोत है. विधायक ने कहा शिक्षा विकास का सबसे सुगम मार्ग है. मध्य विद्यालय (बंगला) अभाव के बीच भी लगातार शिक्षा दान में आगे है. नये वितीय वर्ष में विद्यालय का और विकास किया जायेगा. विधायक श्री खेमका ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. नये साल में पूर्णिया को दर्जन भर नई योजना का लाभ मिलेगा. विद्यालय को सरकारी विद्यालय की तरह सुविधा प्राप्त हो इस दिशा में मेरी पहल होगी. सभागार भवन उद्घाटन कार्यक्रम में संजय मोहन प्रभाकर, संजय पटवा, अशोक अग्रवाल, गोपाल दास, अमित भटाचार्य, रविन्द्र नाहा, शिक्षकगण सहित स्थानीय अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. फोटो-21 पूर्णिया 10 – उद्घाटन करते विधायक विजय खेमका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है