बॉयफ्रेंड को लेकर सड़क पर भिड़ी दो गुटों की स्कूली छात्राएं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दोनों गुट के छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में थी और एक-दूसरे के बाल खींच रही थी
पूर्णिया. एक बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर सरेआम सरकारी स्कूल के छात्राओं का दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुट के छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में थी और एक-दूसरे के बाल खींच रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दो छात्राओं का एक ही लड़के से अफेयर चल रहा है.इसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों छात्राओं में पहले कहासुनी हुई इसके बाद आपस में भीड़ गई. छुट्टी होते ही दोनों छात्राएं बाहर निकलीं और स्कूल से कुछ दूरी पर पहले तू-तू, मैं-मैं हुई, फिर बीच सड़क पर ही मारपीट करने लगी. इस दौरान एक दूसरे को घूसे मारे और बाल भी खींचे. इस घटना में दोनों पक्ष की करीब आधा दर्जन छात्राओं को हल्की चोट लगी है. लड़कियों के बीच झगड़ा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया, इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, छात्राओं के बीच हुई आपसी मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है.यह वाकया गुलाबबाग के हांसदा रोड स्थित एक स्कूल की है. स्थानीय लोगों की माने तो एक लड़का दो गर्लफ्रेंड बनाकर उनसे चैट और डेट कर रहा था. दोनों लड़कियों को इस बात की जानकारी मिली.इसे लेकर 5 दिन पहले भी दोनों छात्राओं के बीच स्कूल में नोक झोंक हुई थी. इसके बाद दोनों लड़कियों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी.शनिवार के दोपहर दोनों लड़कियों ने अपनी-अपनी सहेलियों को साथ लिया और छुट्टी होते ही बीच सड़क पर भीड़ गईं. सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ””स्कूली छात्राओं के बीच मारपीट से जुड़ा वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं आया है.अब तक इस मामले का जुड़ा आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है