डॉन बॉस्को स्कूल में विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

डॉन बॉस्को विद्यालय माधोपाड़ा बेलौरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 6:45 PM
an image

पूर्णिया. डॉन बॉस्को विद्यालय माधोपाड़ा बेलौरी में विज्ञान,कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व प्राचार्य सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रमोद कुमार जायसवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ. छात्र छात्राओं ने कला प्रदर्शनी में मिथिला पेंटिंग,मंजूषा कला व अनाज के दानों से निर्मित विभिन्न कला कृतियों का प्रदर्शन किया. छोटे छोटे बच्चों की हस्तनिर्मित कला देखकर मंत्र मुग्ध हुए. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा पेरिस्कोप,पवन चक्की,जल शोधन संयंत्र,ब्लड ग्रुप जांच,अंतरिक्ष स्टेशन सहित विभिन्न प्रकार के ड्रोन तथा पर्यावरण से संबंधित विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार जायसवाल ने विज्ञान एवं प्रकृति विज्ञान से संबंधित कई टिप्स दिए और बच्चों द्वारा बनाए गये कलाकृति की प्रशंसा की. विद्यालय के विशेष कार्य प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विज्ञान प्रदर्शनी समिति में शिक्षक स्पंदन वैद्य, विशेक थापा,अमिता जैन तिर्की,अन्नू कुजूर तथा कला प्रदर्शनी में जेनी रेजिश सुरीन,समीक्षा सुनुवार, अंजली,प्रभारी बनाए गए थे.शिल्प कला में शिक्षिका काजल,लक्ष्मी और प्रियंका ने छात्र छात्राओं को टिप्स प्रदान किए.निर्णायक मंडली में प्रियंका ठाकुर और नेहा मुर्मू थी. स्वागत भाषण प्राचार्य फादर एलेक्जेंडर टोपनो तथा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए फादर अमल आनंद राज ने छात्र छात्राओं को धनतेरस,दीपावली और छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. फोटो-29 पूर्णिया 28- कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version