पूर्णिया. स्थानीय डॉन बॉस्को विद्यालय माधोपाड़ा बेलौरी में 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विज्ञान,कला एवं शिल्प प्रदर्शनी 2024 की सारी तैयारिया पूरी कर ली गयी है. विद्यालय के विशेष कार्य प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्राचार्य प्रमोद कुमार जायसवाल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य फादर एलेक्जेंडर टोपनो करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक फादर अमल आनंद राज ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं निर्मित विज्ञान,कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में नये नवाचार,अन्वेषण एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी प्रदर्शित किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है