58 लाख की लागत से आरएल कॉलेज में बनेगा साइंस ब्लॉक
प्रधानाचार्य ने रखी आधारशिला, 12 साल पहले आवंटित हुई थी राशि
प्रधानाचार्य ने रखी आधारशिला, 12 साल पहले आवंटित हुई थी राशि
भवानीपुर. रामलाल महाविद्यालय माधव नगर में 58 लाख की लागत से साइंस ब्लॉक का शिलान्यास प्राचार्य डॉ मुहम्मद कमाल ने शनिवार को किया . विज्ञान प्रयोगशाला के नहीं रहने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती थी.इसे लेकर पूर्व विधायक स्व. सूर्य नारायण सिंह यादव के अथक प्रयास से लगभग 12 वर्ष पूर्व बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से विज्ञान प्रखंड के निर्माण हेतु 50 लाख रुपया अनुदान की राशि रामलाल महाविद्यालय को मिली थी. लेकिन प्रस्तावित विज्ञान भवन का निर्माण अधर में लटका रहा. 50 लाख रुपया बैंक में जमा रहने से 50 लाख से बढकर 58 लाख रुपये हो गया है. साइंस ब्लॉक का शिलान्यास करते हुए प्रधानाचार्य डॉ कमाल ने बताया कि विज्ञान प्रखंड में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान सहित अन्य प्रयोगशाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें वैज्ञानिक उपकरण रखा जाएगा जो छात्र-छात्राओं को प्रयोग में मदद करेगा. उपकरण के अभाव में प्रयोगशाला अधूरी है. विशेष रूप से प्रयोगशाला निर्माण में सूर्य नारायण बाबू के सुपुत्र संजय कुमार की अहम भूमिका है. भवन निर्माण पूर्णिया से आये अभियंता सुरेश शर्मा, अभिनव आनंद की देखरेख में किया जायेगा. मौके पर डॉक्टर गुरु नारायण यादव ,डॉ नंदकिशोर राय, डॉ प्रभात कुमार पंकज, डाॅ भवेश प्रसाद यादव, सुभाष कुमार यादव, विनय कुमार यादव, विमलेश कुमार सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है