Purnia news : गणित व विज्ञान मेला से बढ़ती बच्चों की बौद्धिक क्षमता : एसडीओ

सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:05 PM

बनमनखी. सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारतद्वाज,प्राचार्य रमन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आयोजित मेला का उद्घाटन किया. गणित तथा विज्ञान मेला में निर्णायक के रूप में सुमरित उच्च विद्यालय के वरिष्ठ गणित शिक्षक सुरेंद्र कुमार, विज्ञान शिक्षक अजीत कुमार लगातार प्रदर्शनी का निरक्षण करते रहे. अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन सराहनीय है. इससे बच्चों में आत्मबल बढ़ेगा तथा बच्चों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमण कुमार झा, अध्यक्ष गणेश मंडल, समाजसेवी एवं पूर्व के समिति सचिव रंजीत कुमार गुप्ता आदि शामिल हुए.

रामानुजन जयंती पर शिशु मंदिर में गणित व विज्ञान मेला

बीकोठी. मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बासुदेवपुर मुखिया शेखर गुप्ता उर्फ संजय साह,कोशी विभाग निरीक्षक रामचंद्र शुक्ला, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल,उपाध्यक्षअरूण कुमार झा,सहसचिव मनीष कुमार भगत, कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने मेला का उद्घाटन किया. मेला में बाल वैज्ञानिकों ने नवाचार प्रयोग के द्वारा विभिन्न आयामों का प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version