दुर्गा मंदिरों में प्रतिमा को मूर्त रूप देने में जुटे मूर्तिकार

अमौर प्रखंड क्षेत्र में

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 6:15 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा की तैयारी जोरशोर से चल रही है. प्रखंड क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर अमौर, शिव दुर्गा मंदिर विष्णुपूर, धुरपैली, दलमालपूर, तरोना, इसलामपूर, नितेन्द्र, मच्छटा, मोहम्मदपूर, खमेला, बसहा, दुलालगंज, खाड़ी महीनगांव आदि देवी मंदिरों में मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को मूर्त रूप देने के लिए बाहर से आए मूर्तिकार दिन- रात जुटे हुए हैं. मूर्तिकार मां दुर्गा के अलावे मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, मां काली, गणेश भगवान, कार्तिक भगवान, भगवान शिव, मां पार्वती, महिषासुर, बाघ आदि की भव्य आकर्षक प्रतिमा बनाने में लगे हुए हैं. 03 अक्टूबर से शुरू होनेवाले शारदीय नवरात्र को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए बाहर से आए कारीगर अभी से बांस बल्ला से पंडाल व मुख्य द्वार को आकर्षक लुक देने में लगे हैं. फोटो. 26 पूर्णिया 23 परिचय- विष्णुपुर शिव दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देते मूर्तिकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version