गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर
प्रतिनिधि, बनमनखी. गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर एसडीएम कार्यालय वेश्म में अधिकारियों, सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों , बैंक कर्मी के साथ एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने बैठक की बैठक में एसडीएम चंद्रकिशोर ने कहाकि गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन को लेकर सभी रूपरेखा के अलावा टाइमिंग पर जोर दिया. सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में सुबह 11 बजे झंडोत्तोलन होगा. प्रखंड के सभी विभागों के द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को झांकी का रिहर्सल किया जाएगा. इस मौके पर एसडीपीओ सुबोध कुमार, पीजीआरओ अतुल आनंद,थानाध्यक्ष संजय कुमार,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. फोटो परिचय: 10 पूर्णिया 16- बैठक करते एसडीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है