आधार केंद्र के निरीक्षण में आये एसडीओ, बोर्ड में लिखा मिला दो जुलाई तक बंद

बोर्ड में लिखा मिला दो जुलाई तक बंद

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 6:13 PM

भवानीपुर. अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान आधार केंद्र सेंटर बंद पाया गया. आधार केंद्र सेंटर की दीवाल पर 29 जून से 2 जुलाई तक आधार केंद्र सेंटर बंद रहने का पोस्टर चिपका दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा से जब पूछा तो उन्होंने बताया मुझसे कोई छुट्टी नहीं ली है ना ही मुझे इस बात की जानकारी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में आधार अद्यतन एवं आधार बनाने वाले दर्जनों लोगों ने उनसे शिकायत की कि हमलोग एक सप्ताह से अधिक दिनों से आधार का काम करने के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमारा काम नहीं किया जा रहा है. जबकि उनके द्वारा 200 से 300 रुपया अद्यतन करने का लिया जा रहा है. हमलोग 20 से 25 किलोमीटर दूरी तय कर बच्चा को साथ लाते हैं और लौट कर चले जाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है. शिकायत करने वालों में सोनदीप पंचायत के विमल ठाकुर, सुपौली पंचायत के बाला स्थान निवासी बालकिशोर मंडल ,नगर पंचायत भवानीपुर के पिंकू कुमार, जावे पंचायत के राही खातून, सुपौली पंचायत के सुमन कुमार आदि शामिल रहे. अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर आधार केंद्र के जिला के पदाधिकारी को भी सूचना दी है. प्रखंड में बिना सूचना के ही आधार केंद्र बंद कर देना मनमानी को दर्शाता है. उन्होंने बताया दोषी कर्मी पर अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया . फोटो: 2 पूर्णिया 14- शिकायत सुनते अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version