रुपौली विधानसभा उपचुनाव भवानीपुर. रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, भवानीपुर थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय ब्रह्मज्ञानी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुर्गापुर में मतदान केंद्रों के निरीक्षण के साथ-साथ पुलिस जवान के रहने की व्यवस्था करायी. अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि उपचुनाव को लेकर पुलिस बटालियन के ठहरने की व्यवस्था प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में की गयी है. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के कई संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा के बाद ही पुलिस जवान एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विशेष रूप से की जाएगी. विद्यालय के आसपास के लोगों से संपर्क कर बताया गया कि आपलोग बगैर किसी भय के निष्पक्ष मतदान करने का काम करें . अगर कोई भी आप पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनता है इसकी सूचना अविलंब प्रशासन को दें. फोटो –25 पूर्णिया 44- विद्यालय का जायजा लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है