एसडीओ ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
धमदाहा
धमदाहा. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के अंदर साफ सफाई, दवाई वितरण कक्ष, आपातकालीन सेवा ,प्रसव कक्ष ,महिला वार्ड ,लैब का निरीक्षण किया. प्रसव कक्ष में होनेवाली सुविधा असुविधा की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. वार्ड में सभी रोगी के परिजनों से भी काफी पूछताछ की.दवाई वितरण काउंटरपर लोगों से पूछताछ की गई. अस्पताल से मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी के उपरांत उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.मौके पर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ बीके साहनी, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अंगद कुमार चौधरी, डा मौहतसीम, नेहा भारती डॉ बागेश्वर कुमार, डॉ काफिला अहमद डॉ मुस्ताक आलम, डॉ शिखा कोमल, जीएनएम बेला पीवी स्वीटी कुमारी, गुंजन कुमारी, पूजा कुमारी, द्वितीय पूजा कुमारी, सेकंड स्नेहा कुमारी, वरीय लिपिक संतोष कुमार झा, शिल्पी पांडे, अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दमैली, प्राथमिक उपवास केंद्र रंगपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य बिशनपुर का निरीक्षण किया गया जहां साफ सफाई दवा एवं रोगी से पूछताछ की गई. विभाग को रिपोर्ट समर्पित की जायेगी. फोटो. 21 पूर्णिया 13- अस्पताल का निरीक्षण करते एसडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है