21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर लगी मुहर, विकास की बढ़ेगी रफ्तार

नगर निगम की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर लगी मुहर, विकास की बढ़ेगी रफ्तार

पूर्णिया : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर मुहर लगायी गई और शहर की विकास योजनाओं की गति तेज करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महापौर सविता देवी कर रही थी जबकि नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह सहित समिति के सदस्यगण मौजूद थे. अहम निर्णय यह हुआ कि सरकार के आदेश के आलोक में शहर का कचरा बंद गाड़ियों में उठाया जाएगा. इसके लिए निगम क्षेत्र के 46 वार्डों के लिए पंद्रहवीं वित्त आयोग की राशि से कचरा संग्रहण के लिए 23 हॉपर टीपर डंपर मशीन एवं 01 क्रावलर हाइड्रोलिक डंपर मशीन की खरीदारी होगी.

नगर निगम की इस बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरे से खाद तैयार करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले रसायन खरीद की स्वीकृति पर विचार किया गया. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्माण एवं विध्वंश सी एंड डी अपशिष्ट के निपटारे के लिए नगर अंतर्गत चिह्नित भूमि के उपयोग के लिए स्वीकृति देने पर विचार किया गया.

कहा गया कि आर एन साव चौक से कलाभवन होते हुए थाना चौक तक सड़क की मरम्मत के लिए जल्द ही निविदा निकाली जाएगी. इसके साथ ही नगर निधि मद से सड़क की मरम्मत के लिए दो लेन तथा बीच में डिवाइडर के प्रावधान सहित संशोधित प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 79 लाख 13 हजार 600 रुपये की लागत से प्रशासनिक एवं निविदा प्रकाशन की स्वीकृति पर विचार किया गया. शहर में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत सरकारी तालाब कला भवन के सामने एवं पूर्णिया कॉलेज के पीछे अवस्थित तालाब का 21 लाख 16 हजार 100 रुपये की लागत से तथा विकास भवन के सामने एवं पॉलीटेक्निक के पीछे के सार्वजनिक तालाब का 14 लाख 46 हजार 800 रुपये की लागत से जीर्णोद्वार कार्य करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें