अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें युवा, स्वस्थ भारत के निर्माण में निभायें भागीदारी : प्रो. अजय

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया राष्ट्रीय छात्र दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 6:14 PM

– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया राष्ट्रीय छात्र दिवस पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में अपना स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर रंगभूमि मैदान में दौड़ प्रतियोगिता करायी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. अजय कुमार पांडे ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें. स्वामी विवेकानंद की जीवनी को पढ़ें. स्वस्थ भारत के निर्माण में सबों की भागीदारी जरूरी है. नगर अध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि युवाओं के कंधे पर ही भारत की प्रगति निर्भर है. जिला सहसंयोजक राजा कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संपूर्ण भारतवर्ष में छात्र-छात्राओं को एकता के सूत्र में बांध कर रखती है. कार्यक्रम प्रमुख डीएम कुमार ने कहा कि छात्रहित के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा तत्पर है.पूर्व कार्यकर्ता सियाशरण कुमार मंडल ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद ने कहा कि उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत. प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों का सबसे बड़ा संगठन है.फिजिकल ट्रैनर राजीव कुमार व ब्रजेश कुमार ने कहा कि इस दौड़ प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं, यह गर्व की बात है. मौके पर नगर सहमंत्री प्रवीण कुमार ठाकुर , विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष विकास कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन , विश्वविद्यालय परिसर उपाध्यक्ष आयुष राज आनंद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. दौड़ में बालक में गौरव और बालिका में किरण ने मारी बाजी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. बालक प्रथम चरण 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गौरव कुमार, द्वितीय स्थान सुमन कुमार, तृतीय स्थान रोमी रमानी तथा बालक दूसरे चरण 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सुमित कुमार, द्वितीय स्थान पंकज कुमार, तृतीय स्थान शैख कैफ ने प्राप्त किया. 100 मीटर बालिका में प्रथम स्थान किरण कुमारी, द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी तथा तृतीय स्थान नीतू कुमारी ने प्राप्त की. बालिका 200 मीटर में प्रथम स्थान किरण कुमारी, द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी और तृतीय स्थान नीतू कुमारी ने प्राप्त की. बालक 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रेमजीत कुमार, द्वितीय स्थान रोमी रमानी, तृतीय स्थान बसंत कुमार ने प्राप्त किया . फोटो. 9 पूर्णिया 8-अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ परीक्षा नियंत्रक, डॉ. नवनीत कुमार कुमार एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version