– पहली पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी केनगर (पूर्णिया). कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत वार्ड संख्या तीन भोकराहा बनियांपट्टी गांव में दूसरी पत्नी की शह पर रिश्तेदारों ने मिलकर पति की बीती देर रात्रि हत्या कर दी. मृतक प्रदीप राय बिठनौली पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी स्व भागवत राय का पुत्र था. पुलिस ने मृतक के गले पर जख्म का निशान पाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक की दूसरी पत्नी को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. जानकारी के अनुसार मृतक के पुस्तैनी घर वार्ड संख्या चार बनियांपट्टी चौक टोला में तीन पुत्रों के साथ मृतक की पहली पत्नी गुंजन देवी रहती है. सूचना पाकर पहली पत्नी घटनास्थल पर पहुंची जहां अपने पति का शव घर के बरामदे पर रखा पाया. उसने अविलंब ही घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया गया कि मृतक ने रूपौली थानाक्षेत्र के बहादुरा गांव में तीन पुत्री एवं एक पुत्र की मां तलाकशुदा महिला विभा देवी से प्रेम संबंध स्थापित कर दूसरी शादी की थी. उसी के साथ वार्ड संख्या तीन स्थित घटना स्थल वाले घर में रह रहा था. बताया गया कि दूसरी पत्नी से उसे एक पुत्र है . तीन सौतेली बेटी भी है जिसका प्रदीप राय ने विवाह भी करा दिया था. इधर, मृतक की बहन रूक्मणि देवी एवं नीलम देवी ने दूसरी भाभी विभा देवी और बहादुरा से बीते बुधवार को पहुंचे उसके भाई एवं बहनोई पर अपने भाई प्रदीप राय की गले में रस्सी का फंदा डाल कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. बताया गया कि बीती देर रात्रि प्रदीप राय की दूसरी पत्नी, साला तथा साढ़ू से कहासुनी हुई . अहले सुबह वह आवासीय परिसर में अमरूद के पेड़ के पास मृत पड़ा मिला. दूसरी पत्नी का कहना है कि उसके पति ने आत्महत्या की है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष एपी नायडू सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है. इससे पूर्व परिजनों की आशंका पर एफएसएल की टीम से शव तथा घटनास्थल के आसपास की जांच करायी गयी है. फोटो — 17 पूर्णिया 12- शव के गले का निशान की फोटोग्राफी करती जांच टीम 13- शव के पास रोते परिजन 14- अमरूद के पेड़ के पास मौत का कारण तलाशती जांच टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है