सरकार की नीतियों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 5:56 PM
an image

पूर्णिया. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र प्रसाद यादव एवं डॉ रामशरण मेहता के नेतृत्व में सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. यह कैंडल मार्च जिला माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्णिया से निकालकर फोर्ड कंपनी आस्था मंदिर होते हुए आर एन साव चौक जाकर समाप्त हो गया. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षकों ने कहा कि विधान मंडल में मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय संचालन के लिए 10 से 4 बजे तक करने का आदेश अब तक निर्गत नहीं हो सका. इतना ही नहीं, पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को 18 वर्षों की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं मिली. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला नहीं कर 10 अनुमंडल का विकल्प मांगा जा रहा है. महिला दिव्यांग शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को भी ऐच्छिक तबादला नहीं कर, उन्हें परेशान किया जा रहा है. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि अवैध रूप से पूर्व की सेवा के निरंतरता दिए बगैर नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. शिक्षकों ने घोषणा की कि स्थानांतरण,पदस्थापन की शिक्षक विरोधी नीति के संशोधन के लिए एक दिवसीय धरना विधानमंडल के समक्ष राज परिषद के सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा आगामी 28 नवंबर को दिया जाएगा. कैंडल मार्च में प्रमंडल सचिव मोहम्मद शमीम अख्तर , प्रमंडल मीडिया प्रभारी नागमणि रजक, राज कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार , उपाध्यक्ष विवेक कुमार, मोहम्मद नजरुल हसन, मीनाक्षी कुमारी ,मनिंद्र कुमार विश्वास ,सुनील कुमार दास, अनिल कुमार दास ,संजय कुमार, ब्रजनंदन कुमार, मोहम्मद महफूजुर रहमान, मनोज कुमार सिंह, सुभाष चंद्र, अनुज भारती, निश्चल कुमार ,संजय मालाकार, गुनान्द शर्मा, मोहम्मद नोमान , नागेश्वर तिवारी आदि शामिल थे. फोटो. 20 पूर्णिया 9- कैंडल मार्च में शामिल शिक्षक संघ के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version